भारत में लॉन्च हुआ Lenovo Z2 Plus Android स्मार्टफोन - biharhunt

Latest

Thursday, 22 September 2016

भारत में लॉन्च हुआ Lenovo Z2 Plus Android स्मार्टफोन

Lenovo-z2-plus-smartphone-huwa-launch-janiye-full-detail
Lenovo Z2 Plus


Lenovo ने चीन में Zuk Z2 लॉन्च किया था जिसे अब भारत में लॉन्च किया गया है. हालांकि यहां इसका नाम Lenovo Z2 Plus है और इसके दो वैरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं. पहले में 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज होगी जबकि दूसरे में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इन दोनों की कीमत (pirce) क्रमशः 17,999 रुपये और 19,999 रुपये हैं.


Lenovo Z2 Plus क्वॉल्कॉम 820 प्रोसेसर वाला Sabse Sasta Android Smartphone है इसके सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें फ्लैगशिप प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 820 दिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि भारत में इस हाई एंड Processor से लैस यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इसकी प्रोसेसिंग स्पीड 2.5Ghz (क्वाडकोर) है. इस प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन फिलहाल 30,000 से ऊपर के ही हैं



सबसे Powerful स्मार्टफोन : Lenovo

लेनोवो का दावा है कि यह अबतक का सबसे पावरफुल फोन है. कंपनी ने यह भी कहा है कि यह अब तक सबसे पावर इफिशिएंट स्मार्टफोन भी है. यह फाइबर ग्लास का बना है जो मेटल से हल्का और मजबूत है. ऐसा कंपनी ने कहा है.



फिटनेस ट्रैकर की सभी खूबियां

लेनोवो ने Z2 Plus में ऐक्टिविटी ट्रैकर U-Health दिया है डो क्वॉल्कॉम सेंसर हब के जरिए काम करता है और हमेशा on रहता है. यह यूजर्स के स्टेप, दूरी, कैलोरी और फिटनेस ट्रैक करेगा. यानी इस स्मार्टफोन में वो खूबी है जो एक साधारण फिटनेस ट्रैकर में होती है.


5 इंच की Full HD Display वाले इस स्मार्टफोन में dual Sim Support दिया गया है और यह Android 6.0.1 Marshmallow पर बने ZUI पर चलता है. और हां, इसमें 4G LTE और VoLTE सपोर्ट भी है तो आप Reliance Jio Sim Leke 31 दिसंबर तक Unlimited Free Internet चला सकते हैं.


4K Video Recording Camera

फोटोग्राफी के लिए इसमें F/2.2 अपर्चर के साथ 13 Megapixel Real Camera दिया गया है. इसके 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है और इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और ईआएस स्टेब्लाइजेशन के साथ LED Flash दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 Megapixel फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.



Fast Charging
Lenovo Z2 की battery 3,500mAh की है जो क्वॉल्कॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. यानि इसे जल्दी चार्ज कर सकेंगे. इसके अलावा इसमें इंटेलिजेंट चार्ज कट ऑफ लगाया गया है जिससे बैट्री की इफिशिएंसी बनी रहेगी.




इसमें कनेक्टविटी और डेटा सिंक के लिए USB Type C पोर्ट दिया गया है और फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. इसे कपनी ने U-Touch 2.0 का नाम दिया है. कंपनी के मुताबिक अगर आपकी उंगली भीगी है फिर भी इसे अनलॉक किया जा सकता है.


Lenovo Z2 Plus

    Full Specifications »
    Screen Size5.00-inch
    Resolution1080x1920 pixels
    Storage32GB
    Processor2.15 GHz
    RAM3GB
    Rear Camera13-megapixel
    Front Camera8-megapixel
    OSAndroid 6.0.1
    Battery Capacity3500mAh

    Lenovo Z2 Plus detailed specifications

    GENERAL

    Release dateSeptember 2016
    Form factorTouchscreen
    Dimensions (mm)141.65 x 68.88 x 8.45
    Weight (g)149.00
    Battery capacity (mAh)3500
    Removable batteryNo
    ColoursWhite, Black
    SAR valueNA

    DISPLAY

    Screen size (inches)5.00
    TouchscreenYes
    Resolution1080x1920 pixels
    Pixels per inch (PPI)441

    HARDWARE

    Processor2.15 GHz Quad-core
    Processor makeQualcomm Snapdragon 820
    RAM3GB
    Internal storage32GB
    Expandable storageNo

    CAMERA

    Rear camera13-megapixel
    FlashYes
    Front camera8-megapixel

    SOFTWARE

    Operating SystemAndroid 6.0.1

    CONNECTIVITY

    Wi-FiYes
    Wi-Fi standards supported802.11 a/b/g/n/ac
    GPSYes
    BluetoothYes, v 4.10
    NFCNo
    InfraredNo
    USB OTGYes
    Headphones3.5mm
    FMNo
    Number of SIMs2
    SIM 1
    SIM TypeNano-SIM
    GSM/CDMAGSM
    3GYes
    4G/ LTEYes
    Supports 4G in India (Band 40)Yes
    SIM 2
    SIM TypeNano-SIM
    GSM/CDMAGSM
    3GYes
    4G/ LTENo
    Supports 4G in India (Band 40)Yes

    SENSORS

    Compass/ MagnetometerYes
    Proximity sensorYes
    AccelerometerYes
    Ambient light sensorYes
    GyroscopeYes
    BarometerNo
    Temperature sensorNo


    अगर आपको इतनी खूबियों वाला एंड्राइड स्मार्टफोन लेना है तो आप बेसक Lenovo Z2 Plus को ले सकते हो

    Tags: Lenovo Z2 Plus android smartphone के बारे में जानकारी हिंदी में, सबसे सस्ता 4G Smartphone, phones, Gadget, Mobile, भारत में लॉन्च हुआ Lenovo Z2 Plus Android  स्मार्टफोन, price in india

    No comments:

    Post a Comment